बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष किया धरना प्रदर्शन डीएम को सौंपा ज्ञापन, लगाए सरकार विरोधी नारे फोटो : डीएम धरना : कलेक्ट्रेट पर बुधवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री संजय कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। संविदा व नियमित कर्मियों ने 11 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में बुधवार को बहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के जिलाध्यक्ष जय वर्धन ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा जा रहा है। जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन लागू किया जाय, सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाय,...