बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वेतन और हाजिरी लगवाए जाने की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना है कि दिसंबर 2025 में नए टेंडर के क्रम में फर्म ने लगभग 150 संविदा कर्मियों का नाम सेवा पोर्टल से गायब कर दिया। उपकेंद्र पर आज भी उनसे काम लिया जा रहा है, लेकिन दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला है। उन लोगों की पोर्टल पर हाजिरी भी नहीं लग रही है। अधीक्षण अभियंता खालिद सिद्दीकी ने बताया कि संविदा कर्मियों की सूची वरिष्ठता के आधार पर फर्म ने तैयार किया है। ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण हो गया है, जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें वेतन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जनपद के 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पर कुल 668 कर्...