बलिया, जनवरी 24 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बिजली उपकेंद्र पहराजपुर के संविदाकर्मियों ने 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। वह पिछले 20 महीनों का मानदेय भुगतान नहीं होने से आक्रोशित हैं और एक बार फिर आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता समेत अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि नियोक्ता फर्म ग्लोबटेक क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। चेतावनी दी है कि हड़ताल की निर्धारित तिथि से पहले भुगतान नहीं हुआ तो वह कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उपकेंद्र के कर्मियों ने बताया कि लगातार मानदेय लम्बित रहने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है, कई परिवार तो भुख...