मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिला प्रशासन और उद्यमियों के बीच निरंतर संवाद एवं सहयोग से जिले में औद्योगिक विकास की गतिविधियां तेज होंगी। वे बुधवार को बेला स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के कांफ्रेंस हॉल में उद्यमियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने बेला औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के साथ प्रत्येक सप्ताह ऐसे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें वे स्वयं मौजूद रहेंगे। अगला संवाद कार्यक्रम तीन जनवरी को आयोजित होगा। इसके माध्यम से उद्योगों को सुगम वातावरण उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य उद्योगों एवं उद्यमियों का विकास, रोजगार के नए अवसर सृजित करना, युवाओं के कौशल विकास तथा समग्र विकास की सरकार ...