मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र परदहां अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बढुआ गोदाम पर शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी परदहा के दिशा निर्देशन में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं जन समुदाय के बीच संवाद बढ़ाकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा जारी योजनाओं एवं विद्यालयों में उपलब्ध आधुनिक संसाधनों से अवगत कराते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति पर बल दिया। एसआरजी अरविंद पाण्डेय ने अभिभावकों से बच्चों में नैतिक चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की छात्राओं ने बीएसए के कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान फ...