रुडकी, सितम्बर 21 -- भगवानपुर पुलिस की टीम ने गोकशी की सूचना पर छापेमारी करते हुए 450 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद किए है। आरोपी मौके फरार होने में सफल हो गए है। पुलिस ने चार लोगों को चिन्हित करते हुए उनके के खिलाफ संरक्षित पशु कटान का मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकरोढ़ा गांव के जंगल एक आम के बाग में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की टीम को आता देखकर गोकशी करने वाले आरोपी मौके भाग निकले। पुलिस ने मौके से 450 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व पशु काटने वाले उपकरण बरामद किए। संरक्षित पशु कटान के आरोप में पुलिस ने नौशाद, अजीम, अनीश, सुभान उर्फ मोना निवासी सिकरोढ़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ गोवंश अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया है। भगवान...