आगरा, सितम्बर 13 -- रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग शनिवार को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य रेलवे संचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सिग्नलिंग एवं दूरसंचार से संबंधित कार्यों में नवीनतम तकनीक, मानक प्रक्रियाओं तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी साझा करना रहा। संगोष्ठी में एडीआरएम प्रनव कुमार व वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुबोध राजपूत के साथ अन्य विभागीय अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहें। अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता, टीम वर्क और तकनीकी दक्षता को अपनाने हेतु प्रेरित किया, ताकि रेलवे परिचालन निर्बाध एवं सुरक्षित बना रहे। संरक्षा संगोष्ठी में उपकरणों के रखरखाव, दुर्घटना-निरोधक उपायों तथा त्वरित संचार प्रणाली को और बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया गया।

हिंदी हिन्दु...