पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने संरक्षा गोष्ठी में सुरक्षित संचालन और समयबद्धता पर चर्चा की। साथ ही स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। ट्रेन संचान की गतिविधियों और कोहरे में परिचालिक गतिविधियों को लेकर भी बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान मंडल संयुक्त सचिव कमलदीप, मंडल संयुक सचिव विमलेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र कुमार, ब्रांच अधीक्षक पीएन वर्मा, ब्रांच सचिव शिवम कुमार मौर्य, ब्रांच संयुक्त सचिव राहुल कुमार शर्मा समेत अपूर्व शाक्य, ललित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...