धनबाद, दिसम्बर 27 -- सिंदरी। संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्किल कोलकाता गुरु प्रकाश द्वारा शुक्रवार को धनबाद मंडल के सिंदरी मार्शलिंग यार्ड, सिंदरी टाउन रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त रेलवे ने सिंदरी मार्शलिंग यार्ड एवं सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से सिंदरी टाउन तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त ने रेल पथ, पुल पुलियों, सिग्नलिंग व्यवस्था, संरक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण साऊथ रामाश्रय पांडेय तथा मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...