दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 12 जून को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के पास) लहेरियासराय कार्यालय परिसर में 11 से तीन बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीआरओ व सीओ पद के लिए 80 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा। इसमें 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी की ओर से अभ्यर्थी को 13 से 18 हजार रुपए वेतन सहित अन्य सुविधाएं जैसे मुफ्त आवास, इनसेन्टिव व फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा। नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थी को दरभंगा एवं आसपास के सभी जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन एवं चालक लाईसेन्स होना अनिवार्य है। जॉब कैम्प में ...