शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- = शिक्षक संघटन बोले : आंदोलन अस्थायी रूप से स्थगित, अन्याय होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी। फोटो : 35 धरना स्थल पर पहुंचे ददरौल विधायक वार्ता करते हुए। शाहजहांपुर,संवाददाता। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले में हुए शिक्षक समायोजन में अनियमितताओं के विरोध में पिछले तीन दिनों से चल रहे आंदोलन एवं क्रमिक अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर ददरौल विधायक ददरौल अरविंद सिंह की अध्यक्षता में वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता स्वयं अनशन स्थल पर पहुंचीं और वार्ता के दौरान बीएसए ने बताया कि दो फरवरी तक समायोजन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है। जिन शिक्षकों द्वारा समायोजन के उपरांत कार्यभार ग्रहण कर लिया गया था, उन्हें पुनः अपने मूल विद्यालय में वापस भेजा जाएगा। धरना स्थल पर बीएसए ने बताया कि ...