शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 36:: कार्यालय में शिक्षक संघटनों से बातचीत करती बीएसए दिव्या गुप्ता। शाहजहांपुर, संवाददाता। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार बीएसए कार्यालय में बैठक समायोजन के संबंध में पुनः वार्ता हुई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक समायोजन, स्थानांतरण प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह सहमति बनी कि जो बिंदु निकलकर आएंगे, उन्हें जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे विसंगति-रहित समायोजन स्थानांतरण संपादित किया जा सके। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, नफीस अहमद, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...