धनबाद, अगस्त 15 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। सिजुआ एरिया में संयुक्त मोर्चा का दो दिवसीय बंदी आंदोलन गुरुवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गया। मोर्चा नेताओं की बैठक सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती और अन्य अधिकारियों के साथ कनकनी में हुई, जिसमें प्रमुख समस्याओं और मांगों पर चर्चा हुई। भाजपा सांसद ढुलू महतो के समर्थक मनोज चौहान की अगुवाई में कनकनी, बांसजोड़ा, बासदेवपुर, लोयाबाद समेत सभी कोलियरियों में भूधंसान, विस्थापन, पानी-बिजली आपूर्ति और लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग में 75 प्रतिशत स्थानीय को नियोजन, हिलटॉप में नियोजन, एचपीसी का भुगतान और बांसजोड़ा आउटसोर्सिंग की तरह मजदूरों का वेतन देने की मांग रखी गई। जीएम ने सभी मांगों को संबंधित कंपनी व विभाग से पूरा करने का आश...