नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजियां समर्थ पोर्टल पर जारी कर दी हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अपने विषय के किसी प्रश्न या अपलोड की गई उत्तर कुंजी पर आपत्ति है तो वह 23 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए गूगल फॉर्म का उपयोग करना होगा। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने कहा कि निर्धारित तिथि और समय के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही, उत्तर कुंजियों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसी अन्य माध्यम से भेजे गए प्रत्यावेदन मान्य नहीं होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...