बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक 2025 एमएलके पीजी कॉलेज के बीसीए सभागार में कम्प्यूटर पर ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। परीक्षा के चौथे दिन प्रथम, द्वितीय व तृतीय पाली में 240 छात्रों के सापेक्ष 201 ने परीक्षा दी, जबकि 39 छात्र अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जेपी पांडेय के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक 2025 आयोजित की जा रही है। परीक्षा आईटी टेक्निकल पर्सन डॉ अभिषेक सिंह की निगरानी में चल रही है। परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में 80, द्वितीय पाली में 80 एवं तृतीय पाली में 80 छात्रों के सापेक्ष क्रमश: 68, 68 एवं 65 छात्र उपस्थित रहे हैं। जबकि 39 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। केंद्र अध्यक्ष प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण आयोजित की जा रही ह...