दुमका, दिसम्बर 28 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर हरिपुर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर शनिवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने सबसे पहले सामुहिक रूप से गणेश वंदना किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता खुशबू कुमारी एवं सुष्मिता कुमारी उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम की प्रस्तावना श्वेता सिंह के द्वारा रखी गई। खुशबू के द्वारा यह बोध कराया गया कि संयुक्त परिवार हमारे कुटुंब व्यवस्था की नींव है। सुष्मिता के द्वारा भारत के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका की विषय में बताया गया। विद्यालय की बहन शैंपू द्वारा लक्ष्मीबाई केलकर और पूजा कुमारी के...