संभल, सितम्बर 18 -- संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा के पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के रूप में किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व राज्य मंत्री ने लोगों को नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। संयुक्त चिकित्सालय में भाजपा के पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री गुलाब देवी जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनामिका यादव और एसीएमओ डा. पंकज बिश्नोई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में सीएमएस डा. हरविंदर सिंह ने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि प्रधानम...