लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी मोहल्ले में रविवार को संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन रविवार को किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ सैमुअल लकड़ा, जीवन लकड़ा, फादर फिलिप व जिप सदस्य विनोद उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अनूप खाखा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ सैमुअल ने कहा कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पूर्व चारों तरफ उमंग और उल्लास का माहौल हमें यह सीख देती है कि जब भी घर में खुशी आए तो शांत तरीके से उसका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जब सारी दुनिया अंधकार में थी तो विश्व का उद्धार करने के लिए यीशु ने अवतार लिया। फादर फिलिप ने कहा कि यीशु मस...