पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। विकास खंड बरखेड़ा की कबूलपुर ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसका संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मंडल डीवी सिंह ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। किसान पाठशाला में रबी ऋतु में उगाई जाने वाली फसलों में समसामयिक क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि विभाग की योजनाओं जैसे पीएम कुसुम योजना, पीएम फसल बीमा योजना, त्वरित मक्का विकास योजना, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की किसानों को जानकारी दी गई। इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी इंजीनियर कौशल किशोर, सहायक विकास अधिकारी कृषि हरिपाल, तकनीकी सहायक राजीव कुमार वर्मा, प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...