जौनपुर, दिसम्बर 19 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन की ओर से कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट को खत्म करने का कड़ा विरोध किया और प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से कई मांग किया। कहा कि बदला हुआ नाम तत्काल वापस लिया जाएगा। मनरेगा को जारी रखा जाए और मनरेगा में अधिक से अधिक धन आवंटित कर मजबूत बनाया जाए। मनरेगा में वर्ष में 200 दिन रोजगार और मजदूरी की दर 600रुपये घोषित की जाए। बिजली के निजीकरण को रोका जाए, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाय। इस अवसर...