गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- - डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तबादला होकर आए हैं सर्जन गाजियाबाद, संवाददादा। संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से खाली चल रहे सर्जन के पद पर आए डा. मनीष मित्तल ने मंगलवार को 60 मरीजों का इलाज किया और 10 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जांच कराने की सलाह दी। सर्जन के आने से मरीजों को काफी राहत मिली हैं। इससे पहले सीएमएस ही प्रशासनिक कार्यों से समय निकालकर उपचार कर रहे थे। संजयनगर के संयुक्त अस्पताल में अभी तक हर्निया, पित्त की थैली में पथरी, एपेंडिस आदि आपरेशन के लिए एमएमजी अस्पताल भागना पड़ता था। लेकिन अब मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। अभी तक सीएमएस डा. संजय गुप्ता ही मरीजों को ऑपरेशन की सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता की वजह से वह ओपीडी में मरीजों को समय नहीं दे पाते। केवल अपने सीएमएस कार्यालय में ...