गोपालगंज, जनवरी 28 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में गंडक नदी के दियारे में अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नदी के दियारे में सुलग रही देसी चुलाई शराब निर्माण की दस अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं शराब निर्माण में प्रयुक्त करीब पांच हजार लीटर कच्ची सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची देसी शराब के निर्माण और तस्करी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शराब माफिया नदी के किनारे स्थित दुर्गम, जंगली और अंदरूनी इलाकों का लाभ उठाकर चोरी-छिपे शराब बना रहे थे। जानकारी मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी ने एसडीपीओ द्वितीय राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में महम्मद...