बागपत, अक्टूबर 4 -- महावतपुर बावली गांव के संयम तोमर की हत्या गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है। जनता वैदिक कॉलेज में संयम कैसे पहुंचा। जिसका राज उसके दोस्त भी खोलेंगे जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। शहर के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में डेयरी विभाग के पास कूड़ा डालने के लिए बनाए गए गड्ढे में गुरुवार की सुबह संयम तोमर निवासी महावतपुर बावली का शव पड़ा हुआ मिला। उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले। उसके भाई संचित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हुई है। परिजनों ने बताया कि संयम दोस्तों के साथ हरिद्वार गया था। पुलिस ने भी अपनी जांच में पाया कि संयम हरिद्वार गया था मगर वह वापस कब और किसके साथ आया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल रही है। पुलिस इस बिंदु पर काम कर रही है कि संयम जनता वैदिक कॉलेज में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी उसके ...