हरदोई, सितम्बर 13 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में पंचायत चुनाव की आहट शुरू होते ही विवाद शुरू होने लगे हैं। इसी कड़ी में पचदेवरा थाने के सहसोगा गांव में प्रधान पुत्रों ने संभावित प्रत्याशी को गाली-गलौज कर फायरिंग की। प्रधानी का चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को एक प्रधान पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखनौर के मजरा सहसोगा गांव निवासी महेश पाल सिंह उर्फ कल्लू प्रधानी के संभावित प्रत्याशी हैं। गांव किनारे उत्तर दिशा में उनकी दुकान है। इस पर वह बीते मंगलवार को खाना खा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मौजूदा ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के पुत्र मनोज सिंह, शशिभान सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू उर्फ सोमेंदर सिंह एवं पौत्र रानू सिंह आए। उन्हें गाली...