मथुरा, सितम्बर 23 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन के जोनल कार्यालयों में आयोजित संभव दिवस में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, जनरल गंज स्थित कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार व वृंदावन जोनल कार्यालय में कर अधीक्षक हरिकिशन गुप्ता द्वारा जनसुनवाई की गई। भूतेश्वर जोन में 8 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 3 अतिक्रमण, 1 स्ट्रीट लाइट, 3 सफाई, 1 टैक्स विभाग से संबंधित है, जिनमें लाइट से संबंधित एक शिकायत निस्तारण किया गया। सिटी जोन में एक लाइट व एक सफाई से संबंधित शिकायत थी, जिसमें लाइट से संबंधित शिकायत निस्तारण किया गया। वृंदावन जोन में 6 शिकायत प्राप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...