बरेली, दिसम्बर 31 -- नगर निगम के मीटिंग कक्ष में मंगलवार को संभव दिवस में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कुल सात शिकायतें पहुंचीं। लेकिन हैरत की बात ये सामने आई कि अधिकांश अधिकारियों की कुर्सियां खाली रहीं। जिससे फरियादी भी निराश नजर आए। हालांकि दिवस में मौजूद अन्य अधिकारियों ने विभागीय बैठक का हवाला देकर शिकायतें दर्ज कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। संभव दिवस में पहली शिकायत सिकलापुर निवासी पंकज शर्मा ने की, उन्होने बताया कि इलाके में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है। कई बार शिकायत की लेकिन टीम नहीं पहुंची, इसके बाद बानखाना निवासी वारिस अली ने भी अतिक्रमण संबंधी शिकायत दर्ज कराई। बाग ब्रिगटान निवासी सुल्ताना ने बताया कि कई माह से सीवर की सफाई न होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिससे परेशानी हो रही है। इस पर अधिकारियों ने टीम को निर्देशित करने ...