संभल, दिसम्बर 22 -- जनपद में सर्दी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक ही सिमट कर रह गया। बीते शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन एक दिन के भीतर आई मामूली गिरावट ने गलन को और बढ़ा दिया है। लगातार गिरते तापमान के कारण सुबह और शाम के समय ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। कोहरे की हल्की चादर और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर दिया है। बाजारों में स्वेटर, जैकेट, मफलर और ऊनी टोपी की मांग बढ़ने लगी है। चाय की दुकानों पर भीड़ पहले से ज्यादा दिख रही है, जहां लोग गर्म चाय के साथ सर्दी से राहत तलाशते नजर आ रहे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...