संभल, दिसम्बर 31 -- पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ तौर पर दिखने लगा है। संभल जनपद में ठंड ने एक बार फिर तीखा रूप ले लिया है। साल का अंतिम दिन सबसे ठंडा रहा, क्योकि तापमान 9.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की संभावना हैं। जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। बुधवार की सुबह संभल में घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा। दोपहर के समय सूर्यदेव ने हल्की मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन यह राहत नाकाफी साबित हुई। धूप कमजोर रहने के कारण लोगों को सर्दी से खास राहत नहीं मिल सकी और दिनभर गलन बनी रही। आने वाले दिनों में सर्दी...