संभल, अक्टूबर 22 -- मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण सूरज की तपिश मद्धम होने लगी है, जिससे ओजोन लेयर पर जमी हानिकारक गैस आपस में रिएक्ट नहीं कर पा रही हैं, नतीजतन हवा पहले ही जहरीली होने लगी थी, अब दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने मंडल की आबोहवा को और बिगाड़ दिया है। सांसों के लिए हवा बेहद नुकसानदेय हो गई है। मंडल में मुरादाबाद जनपद की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब है। वहीं दूसरे स्थान पर संभल है। दिवाली का पर्व शहर में खुशियां और रोशनी लेकर आया, लेकिन हवा बेहद जहरीली हो गई। मंगलवार सुबह 21 अक्टूबर को संभल का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 191 दर्ज किया गया, जो सभी के लिए हानिकारक श्रेणी में आता है। वायु विज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव और सूरज की तपिश मद्धम होने से ओजोन लेयर पर जमी हानिकारक गैसें आपस में रिएक्ट नहीं कर...