संभल, सितम्बर 13 -- लाइव हिन्दुस्तान संभल। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय में शुक्रवार देर रात युवक ने नशे की हालत में सुतली के गोदाम में तोड़फोड़ व चोरी करने के बाद सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए गोदाम में आग लगा दी। शुक्रवार देर रात हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजीपुरा निवासी चेतनस्वरूप का है, कोतवाली इलाके मोहल्ला लाडम सराय स्थित शिव मंदिर के पास स्थित है। सुतली के गोदाम में आग लगने की सूचना पर स्वामी ने फोन करके दमकल कर्मियों को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच जारी है। शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया है कि नशे की हालत में युवक ने गोदाम में चोरी करने के बाद आग लगा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...