संभल, जून 17 -- जनपद में प्रस्तावित संभल-गवां मार्ग के चौड़ीकरण कार्य से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस मार्ग के चौड़ा होने से न सिर्फ आवागमन सरल और सुरक्षित होगा, बल्कि आसपास के गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। लंबे समय से जर्जर और संकरे इस मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की समस्याएं अब बीते दिनों की बात होंगी। चौड़ीकरण कार्य के लिए संभल रेंज अंतर्गत मारगपुर गांव तक के हिस्से में आने वाले 1068 हरे पेड़ों को हटाया जाएगा। वन विभाग ने पेड़ों को चिन्हित कर उनकी कटाई की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कटे गए पेड़ों के स्थान पर नए पौधे रोपने की कार्ययोजना भी बनाई जा रही है, जिससे हरियाली बनी रहे और पर्यावरण संतुलन प्रभावित न हो। प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से जह...