संभल, दिसम्बर 27 -- दशकों से किराये के भवन में संचालित हो रहा रोडवेज बस अड्डा अब अपने नए और आधुनिक भवन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। परिवहन निगम द्वारा मुरादाबाद मार्ग पर वाजिदपुरम के पास तश्तपुर गुसाई गांव में निर्माणाधीन बस अड्डे का ढांचा आकार लेने लगा है। परिसर में पिलर खड़े हो चुके हैं और फर्श के लिए सरियों का मजबूत फ्रेम तैयार किया जा रहा है। दरअसल, संभल में लंबे समय से स्थायी बस अड्डे की जरूरत महसूस की जा रही थी। भूमि की मांग पर जिला प्रशासन ने करीब तीन बीघा जमीन परिवहन निगम को आवंटित की थी। इसके बाद बस अड्डा निर्माण की जिम्मेदारी सीएनडीएस जल निगम को सौंपी गई और साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया। करीब पांच महीने पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ था, हालांकि शुरुआती दौर में काम की गति कुछ धीमी रही। अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। बाउ...