बदायूं, नवम्बर 6 -- इस्लामनगर, संवाददाता। संभल जिले के असदपुर रामघाट पर गंगा स्नान करने गए बदायूं के युवक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव गंगा से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी खानपुर गांव का है। यहां के रहने वाले जतनवीर उर्फ भूरा 25 वर्ष पुत्र जसवंत अपने गांव के ही लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा स्नान करने के लिए संभल जिले के असदपुर रामघाट पर गए थे। वहां वह अपने साथियों के साथ स्नान कर रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक उनके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, तब तक वह पानी में समा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम को भेजकर ज...