संभल, सितम्बर 11 -- जिले के युवाओं ने एक बार फिर खेल जगत में जिले का नाम रोशन किया है। जवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी के मोहम्मद साहिल (अंडर-19), कैफी अब्बास (अंडर-17) और हिंद इंटर कॉलेज संभल के हैदर अली (अंडर-19) का चयन 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 सितंबर से 17 सितंबर तक गाजीपुर में आयोजित की जाएगी, जहां ये तीनों खिलाड़ी संभल की ओर से अपना दमखम दिखाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार रस्तोगी ने तीनों छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...