संभल, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कलां निवासी मंगलवार को एक युवक बदायूं के सहसवान में गोली लगने से घायल अवस्था में हाईवे किनारे खेत में पड़ा मिला। घायल युवक बदायूं के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। घटना स्थल से तमंचा बरामद होने और घायल की जेब से कारतूस मिलने के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। बदायूं जनपद के सहसवान क्षेत्र में बदायूं-मेरठ हाईवे पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता का अली पेट्रोलियम नाम से पेट्रोल पंप स्थित है। इस पंप पर संभल जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कलां निवासी राजीव शर्मा (40) पुत्र रामनिवास शर्मा मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे राहगीरों ने पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर फौजी ढा...