बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। घने कोहरे के बीच बरेली की सड़कों पर सफर और ज्यादा जोखिम भरा हो गया है। हिन्दुस्तान की टीम की लाइव रिपोर्ट में शहर की प्रमुख सड़कों और पुलों पर गड्ढे, आड़े-तिरछे सीमेंटेड बोल्डर, खुली सीवर लाइनें, खराब पैचर वर्क और रॉग साइड चल रहे वाहन सामने आए। कहीं कैट-आई गायब हैं तो कहीं सड़क किनारे भारी वाहन खड़े हैं। ये हालात किसी भी वक्त बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं। उखड़ी सड़क, उड़ती धूल चौपुला से सिटी की ओर मढ़ीनाथ पुल से पहले बड़ा गड्ढा हादसे को दावत दे रहा है। श्यामगंज ओवरब्रिज पर कई जगह गैप हैं, पैदल चलना भी जोखिम भरा है। श्यामगंज से बरेली कॉलेज की ओर बीच सड़क आड़े-तिरछे सीमेंटेड बोल्डर रखे हैं, जिनसे वाहन टकरा रहे हैं। सिटी स्टेशन रोड और हार्टमैन पुल पर पैचर वर्क के बाद सड़क लेवल नहीं की गई, जिससे रास्ता ऊबड़-खाबड़ ...