बागपत, अगस्त 27 -- छपरौली थाना क्षेत्र के बोहढा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 15 वर्षीया किशोरी की चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध न बनाने पर फावड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। किशोरी की हत्या करने के बाद हतयरोपी चचेरे भाई ने शव को घर में ही दफना दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का शव गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम को भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर तथ्य जुटाए। पुलिस हिरासत में लिए गए हत्यारोपी चचेरे भाई से पूछताछ करने में लगी है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। मृतका 15 वर्षीया बोहढा गांव की रहने वाली थी। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर जब किशोरी घर पर अकेली थी, तो पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाई ने उसके सर व शरीर पर कई जगह फावड़े से प्रहार कर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद चचेरे...