बगहा, अगस्त 28 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते एक युवक को लोगों ने पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की शाम की है। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने युवक को लेकर थाने पहुंची। गिरफ्तार युवक मल्दी गांव निवासी नबी आलम है। बताया जाता है कि शिकारपुर थाना के एक गांव में नबी आलम एक युवती को गन्ने की खेत में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी दौरान खेत में लोगों ने उसे पकड़ा। देख लिया और दोनों को पकड़ कर गांव में पहुंचे। जहां लड़की ने लोगों को बताया कि नबी आलम जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है। फिर भीड़ में खड़े कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। गांव वालों ने लड़के से प्रस्ताव रखा कि शादी कर लो, लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस को...