बरेली, दिसम्बर 21 -- दिसंबर के तीसरे शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। मौसम खराब रहने के कारण लोग कम रहे। दोपहर करीब दो बजे तक 35 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, जनता दर्शन और थाना दिवस माननीय मुख्यमंत्री की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं, इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, चकरोड और आवासीय क्षेत्रों में छोटे प्लॉटों पर अवैध कब्जों से संबंधित रहीं। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने गरीब और बेसहारा लोगों को कंब...