अमरोहा, दिसम्बर 21 -- शनिवार को जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 69 शिकायतें दर्ज की गई। मौजूद अधिकारी मौके पर मात्र नौ शिकायतों को ही निस्तारित कर सके। लंबित शिकायतों को प्राथमिकता संग निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। डीएम निधि गुप्ता ने अमरोहा ब्लाक परिसर में समस्याओं को सुनते समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि फीडबैक लेने के दौरान शिकायतकर्ता भी निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए। शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरतने के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...