कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। संपूर्ण शिक्षा कवच (सत्र 2025-26) के आवासीय कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने और यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही, छात्रों और उपस्थितजनों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, अभिभावक, फिलो टीम के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...