नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। हर्ष विहार पुलिस ने सोमवार को सोने-चांदी के गहने व मोबाइल फोन के साथ एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को सोने का मंगलसूत्र व अंगूठी, चांदी की पाजेब व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी ने हर्ष विहार इलाके में 27 दिसंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...