नई दिल्ली, जनवरी 7 -- नई दिल्ली, ‌‌‌‌वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित विवेकानंद प्रतिमा परिसर में आयोजित वन नेशन, वन इलेक्शन के संकल्प कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. योगेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया। सचदेवा ने कहा कि यह पहल देश में स्थिरता, सुशासन और संसाधनों की बचत की दिशा में एक सार्थक कदम है। युवा शक्ति की यह जागरूक भागीदारी एक मजबूत और विकसित भारत का आधार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...