नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भागीरथी विहार में चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर 1.7 लाख रुपये नकद और अन्य सामान चुरा लिए। इस दौरान पीड़ित परिवार समेत अपने भाई के घर गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शाहनवाज ने बताया कि वारदात उनके भाई अल्ताफ के घर में हुई। शाहनवाज इलाके के गली संख्या 13 स्थित जी-68 में रहते हैं। वह वकील हैं और उनके बड़े भाई अल्ताफ उसी गली में जी-76, में रहते हैं। 23 दिसंबर दोपहर करीब 3:30 बजे अल्ताफ परिवार सहित शाहनवाज के घर चले गए थे। शाहनवाज जब भाई के साथ लौटे तो मुख्य गेट की कुंडी लगी थी, लेकिन ताला गायब था। अंदर जाकर देखा तो सामने वाले कमरे में टूटा ताला पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...