नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पैदल आने-जाने वालों की राह सुरक्षित बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कदम उठाया है। अब राजधानी की हर सड़क पर जर्जर फुटपाथ दुरुस्त कराए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि हर सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर पैदल चलना लोगों के लिए जोखिम भरा होता है। फुटपाथ ठीक कराकर और जेब्रा क्रॉसिंग से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। राजधानी में पीडब्ल्यूडी के पास 2211 सड़कें हैं। इनकी लंबाई 1400 किलोमीटर से अधिक है। इनमें से काफी संख्या में सड़कों पर फुटपाथ उखड़े हुए हैं। कई स्थानों पर तो सालों से देखरेख के अभाव में फुटपाथ का नामोनिशान तक गायब हो चुका है। इससे पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर, यह भी देखा गया कि जहां फुटपाथ ...