नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पिछले कुछ दिनों से नकली दवाओं और नकली कॉस्मेटिक से जुड़ी फैक्टरियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में अब दवाओं और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नकली रैपर की सप्लाई करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जांच के दौरान रामा रोड स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से नकली रैपर बनाने वाली डाई फ्रेम बरामद हुई है। पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों श्रीराम, गौरव भगत और प्रमोद कुमार गुप्ता को नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ में पुलिस को एक ...