नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में तेज हवा के चलते प्रदूषण स्तर में और सुधार हुआ है। रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा। इसके साथ ही, दो जगहों की हवा संतोषजनक स्तर पर भी पहुंच गई है। दिल्ली के लोग पिछले साल अक्तूबर महीने से ही प्रदूषित हवा में सांस ले रहे थे। अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में सामान्य से ज्यादा प्रदूषण की स्थिति रही। दरअसल, इस दौरान प्रदूषण उत्सर्जन के तमाम कारक तो पहले जैसे ही रहे, लेकिन प्रदूषण को साफ करने वाले मौसमी कारक कम सक्रिय दिखे। इन तीनों ही महीनों में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आए। इसके चलते लोगों को ज्यादा प्रदूषण झेलना पड़ा। शुक्रवार को दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। इसके...