नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जीटी रोड पर शास्त्री पार्क स्थित आईटी पार्क के पास जल्द ही एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा। पीडब्ल्यूडी ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है और निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें लिफ्ट भी होगी, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांगों को आसानी होगी। यह ब्रिज लोगों को सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने की सुविधा देगा। छह माह में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आईटी पार्क में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), रेलटेल, दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) लिमिटेड, दिल्ली मेडिकल काउंसिल समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं। पीडब्ल्यूडी की योजना के अनुसार, इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण 2.79 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस ब्रिज का ढांचा लोहे से बनेगा। यह फुटओवर ब्रिज न केवल य...