नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला पुलिस ने 48 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 657 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें राजौरी गार्डन, तिलक नगर, सुभाष नगर, हरि नगर, जनकपुरी, पंजाबी बाग समेत 23 स्थानों से गिरफ्तार किया गया। साथ ही 1250 लोगों को बाउंड डाउन किया है। इसके अलावा जांच के दौरान पकड़े गए 146 वाहनों को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले भी दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पूरे जिले में 1469 दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा पुलिस की अतिरिक्त दो कंपनी तैनात की गईं। डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार और गुरुवार को भी जारी रहेगी। बताया कि नए साल पर हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिले में कई स्तरों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसमें मचान मोर...