नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवधि के दौरान दिल्ली में 75 बड़ी योजनाएं शुरू की जाएंगी। सेवा पखवाड़े (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) की तैयारी को लेकर शनिवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन दिल्लीवासियों को कोई न कोई नया 'उपहार मिलेगा। इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...